Uttarakhand News

उत्तराखंडवासियों को मिला होली का तोहफा,इतने रुपये सस्ता हुआ गैस सिलिंडर

हल्द्वानीः उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। तेल कंपनियों ने मार्च में उपभोक्ताओं को होली का तोहफा दिया है। घरेलू गैस सिलिंडर में जहां 53 रुपये की कमी की है, वहीं कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम 184 रुपये घटाए गए हैं। घरेलू गैस सिलिंडर अब 823 जबकि कॉमर्शियल गैस सिलिंडर 1314 रुपये में मिलेगा।

बता दें कि पिछले कई महीनों से गैस सिलिंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। पिछले साल अक्टूबर से लेकर फरवरी तक गैस के दाम 622 से बढ़कर 876 तक पहुंच गए थे। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दिल्ली चुनाव के बाद तो केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में 150 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी।

यही भी पढ़ेंः अब Lays के पैकेट में दिखेगा zomato वाला सोनू, पेप्सिकों ने भी शुरू किया कैंपेन

यह भी पढ़ेंः गंगा को मिलेगा नया जीवन, शवों से होगी मुक्त

यह भी पढ़ेंः कल से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों पर रहेगी CCTV कैमरों की नजर

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में जहां 53 रुपये की कमी की है, वहीं कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम 184 रुपये घटाए हैं। अभी तक घरेलू गैस सिलिंडर 876 रुपये और कॉमर्शियल गैस सिलिंडर 1498 रुपये में मिल रहा था। दाम घटने से लोगों काफी खुश हैं।

ps-en.etemaaddaily.com

To Top