Uttarakhand News

अरे गजब-बेंगलुरु में हुआ विवाह,उत्तराखंड से परिवारवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

अरे गजब-बेंगलुरु में हुआ विवाह,उत्तराखंड से परिवारवालों ने ऑनलाइन दिया आशीर्वाद

देहरादूनः लॉकडाउन के वजह से जहां कई शादियां को बाद के लिए टाल दिया गया हैं। वहीं कुछ शादियां ऐसी भी हैं जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचां हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं हैं ऐसी ही एक अनोखी शादी के बारे में। सोमवार को बेंगलुरु में जागृति और आलोक वैवाहिक बंधन में बंधे। तो दोनों के परिवारों ने देहरादून से ऑनलाइन के जरिए इस शादी में हिस्सा लिया। ऑनलाइन ही परिवारवालों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।

एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला निवासी जागृति के पिता पवन जायसवाल का कहना है कि सोमवार दोपहर में बेंगलुरु में उनकी बेटी की शादी मोथरोवाला निवासी आलोक कांबोज से हुई। दोनों बेंगलुरु में जॉब करते हैं। पहले उनकी शादी 25 अप्रैल को दून में तय की गई थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते शादी को कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद जागृति और आलोक ने 15 जून को बेंगलुरु में ही सामान्य तरीके से विवाह करने का निर्णय लिया। इसपर दोनों परिवारों ने भी अपनी सहमति दे दी। दोनों परिवार प्रोजेक्टर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शादी देखी। पूजा और रस्मों में भी उन्होंने ऑनलाइन ही हिस्सा लिया। इसके बाद दोनों परिवारवालों ने ऑनलाइन ही वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

To Top