Uttarakhand News

उत्तराखंड: 1200 पार हुई ठीक होने वालों की संख्या, राजधानी में हालात अच्छे नहीं

उत्तराखंड: 1200 पार हुई ठीक होने वालों की संख्या, राजघानी में हालात अच्छे नहीं

हल्द्वानी: रात 9 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन में 30 नए मरीज सामने आए हैं। हरिद्वार से 19, देहरादून से 6, उत्तरकाशी एक और पौड़ी 4 मामले हैं। इनमें 10 मरीज दूसरे राज्य से उत्तराखंड पहुंचे थे। इसके अलावा 22 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। अब उत्तराखंड में ठीक होने वालों का आंकड़ा 1216 हो गई है, जबकि कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 1942 है।

मंगलवार को क्या रहा आंकड़ा

उत्‍तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें टिहरी 14, देहरादून 18, अल्मोड़ा दस, हरिद्वार 27 , नैनीताल में दो और पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंहनगर में आठ और उत्तरकाशी में पांच मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 27 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 710 मामले एक्टिव हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 13 संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1942 पहुंच गई है। वहीं, आज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को एम्‍स ऋषिकेश से डिस्चार्ज कर दिया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल केस-1942 

अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 42, चमोली में 44, चंपावत में 48, देहरादून में 499, हरिद्वार में 238, नैनीताल में 340, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाह में 46, टिहरी में 308, ऊधम सिंह नगर में 122 और उत्तरकाशी में 39 केस सामने आए हैं।

To Top
Ad