Uttarakhand News

उत्तराखंड: रिकवरी रेट में आई गिरावट, अभी-अभी सामने आए हैं 57 केस

Image

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 2079 हो गया है। गुरुवार को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन में 57 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में 777 एक्टिव केस हैं, जबकि 1262 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। दूसरी ओर राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 26 लोगों की जान गई है। गुरुवार को अल्मोड़ा में 1, चंपावत में 3,देहरादून में 27, हरिद्वार में 5, पौड़ी में 14, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी में 1 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या

अल्मोड़ा 100, बागेश्वर 47, चमोली 47, चंपावत 48, देहरादून 562, हरिद्नार 246,नैनीताल 347, पौड़ी 86, पिथौरागढ़ 60, रुद्रप्रयाग 52, टिहरी 318, ऊधम सिंह नगर 126 और उत्तरकाशी में 41 मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी खतरे की घंटी बनी हुई है। देश में कोरोना मरीजों को आंकड़ा 3.5 लाख के पार पहुंच गया है, जबकि अभी तक भारत में इस वायरस के चलते होने वाली मौत का आंकड़ा 12,000 को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 3,66,946 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए हैं और 334 लोगों की मौत हुई है।देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं। अभी तक 12,237 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1,94,325 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.।रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 52.95 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

To Top