Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस 210 मामले सामने आए,कुल आंकड़ा 5 हजार के करीब

हल्द्वानी में 8 कंटेनमेंट जोन,मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, पूरी लिस्ट देखें

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर राज्य में रिकॉर्ड मामले देखने को मिले। मंगलवार को कोरोना के 210 नए मामले सामने आए हैं। सबसे अधिक 65 मामले देहरादून में देखें गए। इसके अलावा 52 हरिद्वार, 34 ऊधमसिंह नगर, 16 उत्तरकाशी, 21 टिहरी गढ़वाल, 15 नैनीताल, पांच अल्मोड़ा और दो चंपावत में सामने आए हैं। मंगलवार को 85 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 4849 हो गई है। इनमें से 3297 पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 55 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1459 मामले एक्टिव हैं, जबकि 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।  

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कुल मामलों पर नजर

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 220
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1178
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 777
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 715
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 186
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 80
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 477
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 763
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 133

To Top