Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 5084 केस सामने आए, 1466 लोग रिकवर हुए

हल्द्वानी: शनिवार को उत्तराखंड में 5084 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 147433 हो गए हैं जिसमें से 108916 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 1466 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। इसके अलावा 81 मरीजों की मौत भी हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 2102 हो गया है।

राज्य में 33330 केस एक्टिव हैं। रिकवरी रेट 73.87 प्रतिशत हो गया है।  बता दें कि रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक CURFEW घोषित कर दिया गया है। ये नियम पूरे राज्य के लिए लागू किया गया है।

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक अधिक 1736 मरीज देहरादून में मिले हैं जबकि अल्मोड़ा में 117 बागेश्वर में 10 चमोली में 90 चंपावत में 321 हरिद्वार में 958 नैनीताल में 542 पौड़ी गढ़वाल में 301 पिथौरागढ़ में 123 रुद्रप्रयाग में 53 तेरी गढ़वाल में 190 उधम सिंह नगर में 378 उत्तरकाशी में 215 कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज मिले हैं 

To Top