Uttarakhand News

उत्तराखंड में ठीक होने वालों की संख्या 1745,रिकवरी 66 प्रतिशत से ज्यादा

Image

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 2642 हो गया है। कुछ देर पहले जारी हुए मेडिकल रिपोर्ट की मानें तो आज 20 नए मामले सामने आए और 24 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया।राज्य में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 845 है और 1745 लोगों ने कोरोना वायरस को हराया है। राज्य में रिकवरी रेट 66. 1 प्रतिशत है।

गुरुवार को सामने आए मामले पर गौर करें तो 4 मामले देहरादून, 2 हरिद्वार , पौड़ी दो, टिहरी एक और ऊधमसिंह नगर में 9 मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले

 पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान 16922 नए मामले आए हैं तो 418 लोगों की मौत हुई है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 14, 894 की मौत हो चुकी है तो वहीं 271697  इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2642 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 68
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 651
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 305
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 383
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 140
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 410
ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 215
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62

To Top