Uttarakhand News

उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 439 मामले,एक और क्षेत्र में लगा लॉकडाउन

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 439 मामले सामने आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 16, चमोली में दो, देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी गढ़वाल में 6, ऊधम सिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 17 मामले सामने आए हैं। आज 176 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है वहीं चार मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 101714 हो गई है और 95825 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 2638 हो गई है।

उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अभी तक 9 कंटेनमेंट जोन बन गए हैं और सभी देहरादून में हैं। देहराखास के नारायण विहार नया कंटेनमेंट जोन बना है। इस लिस्ट में सेंट जॉर्ज स्कूल बार्लोगंज,गुमानीवाला गली-08,नेहरू कॉलोनी भवन-144,सरस्वती सोनी मार्ग,गीता आश्रम (हरिपुरकलां),गोविंदनगर सी-177,5/2 ओल्ड सर्वे रोड, 196 डीएल रोड, और नारायण विहार शामिल हैं। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  अग्रिम आदेश तक यहां के लोग कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं निकल पाएंगे। जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं। एक तरह से इन इलाकों में लॉकडाउन लगा हुआ है।

To Top