Uttarakhand News

उत्तराखंड:कोरोना वायरस की रफ्तार तेज, 7 साल का बच्चा संक्रमित, आंकड़ा 151 पहुंचा

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी तेजी से हो रही है। गुरुवार को ये आंकड़ा 146 तक पहुंच गया था । शुक्रवार को दोपहर हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया, जिसके अनुसार कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं।

दो मामले ऊधमसिंह नगर से सामने आए जबकि तीन मामले देहरादून से सामने आए। जिसमें एक 7 साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी प्रवासी हैं।

उत्तराखंड के जिलों पर नजर डाले तों- अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 04,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 53,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 10, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 28,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 31 और उत्तरकाशी 7 , टिहरी 6, चमोली 1 और बागेश्वर में 6 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में गुरुवार को 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए थे।  उत्तराखंड में अब तक 56 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है।

उत्तराखंड में प्रवासियों की एंट्री के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा लॉकडाउन-4 में बाजार खुल गया है तो जो अभी तक सुरक्षित थे उन्हें डर लग रहा है। सुरक्षा हेतु प्रशासन लगातार फैसले ले रहा है और होम क्वारंटाइन को अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई ये नियम तोड़ता मिला तो उसके खिलाफ केस दर्ज होगा।

दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक सवा तीन लाख से ज्यादा जानें ले चुका है। दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,18,447 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है।

To Top