Uttarakhand News

राहत भरी खबर, उत्तराखंड में कुल 132 मरीज डिस्चार्ज हुए

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-06-18-at-9.41.33-PM-903x1024.jpeg

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2102 पहुंच गए हैं। गुरुवार को कुल 80 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 676 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 26 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना पॉजीटिव 14 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। थोड़ा राहत देने वाली बात ये है कि राज्य में 1386 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। शाम को जारी हुए बुलेटिन में 124 लोगों के ठीक होने की पुष्टि हुई है।उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2102 पहुंच गए हैं। गुरुवार को कुल 80 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 676 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमित 26 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना पॉजीटिव 14 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। थोड़ा राहत देने वाली बात ये है कि राज्य में 1386 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

भारत में कोरोना वायरस के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 47,102 हो गई है। इनमें 27,741 केस एक्टिव हैं और 17,451 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस बीच 1904 लोगों की मौत हो गई। देश में भी कोरोना वायरस महामारी बुरी तरह फैल रही है। भारत में पिछले चौबीस घंटों में 12,881 नए मामलों की पुष्टि हुई है। गुरुवार (18 जून, 2020) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ये एक दिन में अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी है। इस दौरान 334 लोगों की मौत भी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के साथ देश में अब कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 3,66,946 हो गई है।

To Top