Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए, मेडिकल बुलेटिन जारी

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए, मेडिकल बुलेटिन जारी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या 132 पहुंच गई है। कुछ देर पहले मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है। जिसके अनुसार अब अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 03,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 50,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 08, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 26,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 27 और उत्तरकाशी 4 , टिहरी 6, चमोली 1और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में बढ़तो मामलों के पीछे प्रवासियों को आगमन हैं। उत्तराखंड में अब तक 1 लाख 29 हजार प्रवासी लौटे हैं।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था। इसके बाद से अब केवल तीन जिले बचे हैं जहां कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं है। इस लिस्ट में चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग शामिल हैं। हल्द्वानी लाइव सभी प्रवासियों से अपील करता है कि वह सरकार द्वारा बनाए गए बचाव के सभी नियमों का पालन करें। कोरोना वायरस एक बीमारी है और उत्तराखंड में ही 54 लोगों ने इसे हराया है। डरे ना मुकाबला करें। यह भी देखने को मिला है कि क्वारंटाइन होने के डर से उत्तराखंड में कुछ लोगों ने अपना ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई है और पुलिस ने उनपर मुकदमा दर्ज किया है।

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,12,359 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 45300 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

To Top