Uttarakhand News

हेल्थ बुलेटिन: टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कोरोना वायरस का केस नहीं

हेल्थ बुलेटिन: टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में कोरोना वायरस का केस नहीं

थोड़ी देर पहले उत्तराखंड हेल्थ डिपार्टमेंट ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया । बुधवार को राज्य में 9 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टी हुई है। हरिद्वार और उत्तरकाशी के बाद नैनीताल 2, अल्मोड़ा 1 और ऊधमसिंह नगर में 4 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड अब 4 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया है। लिस्ट में चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग शामिल है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 120 पहुंच गया है।

अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 03,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 08, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 25,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 27 और उत्तरकाशी 3 , चमोली 1और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं।

राज्य में बढ़ी संख्या में प्रवासियों का आगमन हो रहा है। इस वजह से मामले सामने आ रहे हैं। उत्तराखंड में अभी तक 53 मरीज कोरोना वायरस से रिक्वर हो गए हैं। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के मामले आने शुरू हो रहे हैं जो चिंता का विषय है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु जो नियम बनाए गए हैं, उनका पालन करें। अगर आप बाहर से पहुंचे हैं तो खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन करें।

To Top