Uttarakhand News

उत्तराखंड में ये क्या हो रहा है,स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता,रजिस्टर छीना

.उत्तराखंड में ये क्या हो रहा है,स्वास्थ्य विभाग की टीम से अभद्रता,रजिस्टर छीना

देहरादूनः राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जहां कोरोना को मात देने के लिए स्वास्थय विभाग की टीम दिन रात अपने कार्य कर रही हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो टीम के साथ अभद्रता कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुड़की से सामने आया है। जहां घर-घर जाकर सर्वे का काम कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ एक परिवार के सदस्यों ने अभद्रता कर दी। इतना ही नही विरोध करने पर रजिस्टर छीन लिया और उसे फाड़ने का प्रयास भी किया।

बता दें कि बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग टीम मच्छी मोहल्ले में घर-घर सर्वे करने पहुंची थी। इस बीच एक घर के बाहर खड़े होकर टीम परिवार के सदस्यों की जानकारी ले रही थी। आरोप है कि इसी बीच परिवार के लोगों ने टीम के साथ अभद्रता कर दी। विरोध करने पर परिवार के सदस्यों ने रजिस्टर छीन लिया और फाड़ने का प्रयास किया। इसे लेकर गली में हंगामा हो गया और भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सोत बी पुलिस चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा और एलआईयू की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया।

मामला शांत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौकी में पहुंचकर शिकायत की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह का कहना है कि मामले में उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस मुचलका पाबंद की कार्रवाई करेगी। अगर इस तरह का व्यवहार स्वास्थय टीम के साथ किया जाएगा तो वो इस कोरोना वायरस की जंग में आपको इस भयंकर माहामारी से कैसे बचा पाएगी।

To Top