Uttarakhand News

कुछ ही कर पाते हैं,उत्तराखंड की इस मां ने अपनी बेटी की शादी में नहीं बंटने दी शराब

हल्द्वानः घाट ब्लॉक के बाजबगड गांव की देवेश्वरी देवी ने मिसाल कायम की। उन्होंने अपनी बेटी की शादी में शराब का बहिष्कार दिया। उन्होंने शादी के निमंत्रण कार्ड में ही नशामुक्ति का संदेश दे दिया था। उनके इस फैसले के बावजूद शादी धूमधाम से संपन्न हुई। क्षेत्र में शराब के बिना संपन्न होने वाली यह पहली शादी है।

बता दें कि देवेश्वरी देवी और त्रिलोक सिंह बिष्ट की बेटी प्रियंका की शादी 28 और 29 फरवरी को जोशीमठ सेलंग निवासी प्रवीन के साथ हुई। देवेश्वरी देवी ने शादी में शराब न परोसने की ठानी और इसे पूरा भी किया। कहीं भी किसी तरह की शराब नहीं बंटी। वहीं क्षेत्र में पहली बार शराब के बिना शादी संपन्न होने पर महिलाएं खाफी खुश हुईं।

यही भी पढ़ेंः अब Lays के पैकेट में दिखेगा zomato वाला सोनू, पेप्सिकों ने भी शुरू किया कैंपेन

यह भी पढ़ेंः गंगा को मिलेगा नया जीवन, शवों से होगी मुक्त

यह भी पढ़ेंः कल से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों पर रहेगी CCTV कैमरों की नजर

घाट क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर पिछले साल महिलाओं ने लंबा आंदोलन किया था। शराब की दुकान में तालाबंदी के बाद कई दिनों तक तहसील में धरना-प्रदर्शन किया था। महिलाओं का यह आंदोलन रंग ला रहा है।विवाह समारोह में पूरा गांव उत्साह के साथ शामिल हुआ।

ps-amar ujala

To Top