National News

कोरोना से 4 महीने के बच्चे की मौत, यह तस्वीर आपको रुला देगी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने जो आतंक पूरी दुनिया में बरपाया है उसे बयां कर पाना मुश्किल हैं। मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। 700 लोगों की जान जा चुकी है और हालात कब सुधरेंगे इस बारे में सिर्फ उम्मीद लगाई जा रही है। एक फोटो पिछले एक दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो ही है जिसने पूरे देश को भावुक किया है। ये फोटो हैं एक 4 साल के बच्चे की जिसकी मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई।

इस बच्चे को अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने दफनाया। इस मौके पर वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। सबसे ज्यादा दर्दनाक ये रहा कि बच्चे के अभिभावक उसे आखिरी मुलाकात भी नहीं कर पाए। देश में कोरोना से यह सबसे कम उम्र में मौत का मामला बताया जा रहा है। बच्चे की रिपोर्ट एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी और शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। बच्चे का इलाज केरल के कोझिकोड के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।

बताया जा रहा है कि वह दिल की बीमारी थी और निमोनिया से भी पीडित था। एक दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। केरल में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।बच्चा मलप्पुरम का रहने वाला था। उसे कोरोना संक्रमण किससे हुआ, यह जानने के लिए माता-पिता दोनों के ही सैम्पल लिए गए हैं। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है लेकिन इलाज के लिए उसे बार-बार अस्पताल लाना पड़ता था।बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था, लेकिन तबीयत बिगड़ती देख उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें कोरोना होने की पुष्टि हुई थी।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1990 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 26,496 हो गई है, जिसमें 19,868 सक्रिय हैं, 5,804 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 824 लोगों की मौत हो गई है।

To Top