Uttarakhand News

1 जून से चलेगी उत्तराखंडवासियों की पसंदीता ट्रेन,खुशी से गद्दगद्द हुए लोग

1 जून से चलेगी उत्तराखंडवासियों की पसंदीता ट्रेन,खुशी से गद्गद् हुए लोग

हल्द्वानीः हल्द्वानी से देहरादून चलनी वाली नैनी-दून जनशताब्दी को उत्तराखंड रेलवे की लाइफलाइन कहा जाता है। हर दिन जनशताब्दी ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं। लेकिन कोरानावायरस और लॉकडाउन के चलते ट्रेनों का सचालन रोक दिया गया है। दूसरे राज्यों में फंसे उत्ताराखंड प्रवासियों को घर वापस लाने के लिए ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सभी लोग चाहते हैं कि जल्द ही पूरा देश इस माहामारी को जड़ से खत्म करे। ताकि जिंदगी एक बार फिर पटरी पर आ सके। लॉकडाउन के बीच एक उत्तराखंड वासियों के लिए एक अच्ची खबर सामने आई है। जल्द ही यात्री अपनी पसंदीता ट्रेने नैनी-दून में एक बार फिर सफर कर सकेंगे।

बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के 1 जून से 200 यात्री ट्रेनें चलाने के ऐलान मंगलवार को किया था। इसके बाद बुधवार को रेलवे के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी। रेलवे की ओर से 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में काठगोदाम से देहरादून तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी और देहरादून-दिल्ली जनशताब्दी ट्रेन का नाम भी है। यह खबर सच में उत्तराखंड के लोगों को खुश कर देगी।

हल्द्वानी और पहाड़ के कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी आगे की पढ़ाई करने देहरादून गए है। वो लोग भी लॉकडाउन के वजह से वहीं फंस गए हैं। हमारी कुछ छात्रों से बात हुई तो उनका कहना है कि वे लॉकडाउन के वजह से यहां फंस गए हैं। लेकिन वे ड़र नही रहें हैं बल्कि इस माहामारी से लड़ रहे हैं। जैसे ही लोगों को पता चला की नैनी-दून ट्रेन चलेगी तो उनके चेहरें खुशी से खिल उठें। एक छात्र आदित्य का कहना है कि वे हमेशा नैनी-दून से करते हैं। और जैसे ही उसको पता चला कि उसकी मनपसंद ट्रेन चलने वाली है तो वो खुशी से गद्दगद्द हो गया। और कहा अरे वाह.. मेरा दूसरा घर यानि नैनी-दून ट्रेन चलेगी तो सबसे पहले में ही इस टिकट लेकर इसका आऩंद लूंगा।

एक जून से चलने वाली के बारे में रेलवे ने कहा है कि ये पूरी तरह आरक्षित होंगी, जिनमें एसी और गैर एसी श्रेणियां होंगी। सामान्य डिब्बों में भी बैठने के लिए आरक्षित सीटों की सुविधा होगी। रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की सूची करते हुए बताया कि टिकट की बुकिंग 21 मई से शुरू होगी। यात्री इन ट्रेनों के लिये केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। 

To Top