Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिला भी RED ZONE घोषित, पुलिस की सख्ती बढ़ेगी

हल्द्वानी: जिले के लोगों के लिए ये खबर अच्छी नहीं है। लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। हरिद्वार और नैनीताल से नए मामले सामने आए हैं। दोनों ही जिलों को अब रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके बाद दोनों जिलों में जनता द्वारा किसी प्रकार की ढील को बर्दास्त नहीं किया जाएगा और पुलिस की सख्ती बढ़ती दिखाई देगी। राज्य सरकार लगातार कोरोना वायरस के मामले और जनता की परेशानी पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ ही दिन पहले हुई बैठक में जिलों को कोरोना वायरस के मामलों के हिसाब से ग्रुपों में बांटने पर फैसला हुआ था। जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेज जोन में बांटा गया था। अब उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है। इसके साथ ही तीन जिलों, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल को रेड जोन में घोषित कर दिया गया है। वहीं, सरकार ने 20 अप्रैल के बाद कोरोना मुक्त जिलों में भी राहत न देने का फैसला किया गया है। उत्तराखंड में 7 ऐसे जिले( पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और टिहरी ) हैं, जहां से कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

प्रदेश में कोरोना के 80 फीसद मामले तीन जिलों से आए हैं। यह जिले देहरादून, हरिद्वार व नैनीताल है। ऐसे में इन्हें हॉट स्पॉट जिलों के रूप में चिह्न्ति किया गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य व निदेशक एनएचएच युगल किशोर पंत ने जानकारी दी कि प्रदेश में जिलों को रेड, ऑरेंज व ग्रीन श्रेणी में बांटा गया है। इनमें सबसे अधिक 20 मामले देहरादून, आठ मामले हरिद्वार और नौ मामले नैनीताल में आए हैं। प्रदेश में अभी तक सामने आए 42 मामलों में से 37 मामले इन्हीं तीन जिलों से ही आए हैं। ऐसे में इन्हें रेड जोन में रखा गया है। ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और अल्मोड़ा को ऑरेंज व शेष जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। रेड जोन अथवा हॉट स्पॉट घोषित किए गए जिलों में जांच में तेजी लाने के साथ ही कोराना रोकथाम के उपायों पर अधिक जोर दिया जाएगा।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,712 हो गई है। जिसमें 12,974 सक्रिय हैं, 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।

To Top