Uttarakhand News

कठिनाइयों के बाद भी नैनीताल की दिव्यांशी ने नहीं मानी हार, आज वित्तमंत्री ने किया सम्मान

नैनीताल: बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच विकास खण्ड धारी के दुर्गम इलाकों के लिए नवनिर्मित दो करोड की पेयजल योजनाओं का लोकार्पण सूबे के पेयजल एवं वित्तमंत्री प्रकाश पंत द्वारा किया गया। राजकीय इन्टर कालेज गुनियालेख मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अन्तर्गत मंत्री प्रकाश पंत द्वारा विद्यालय के हाईस्कूल व इन्टर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में उन्होंने गुनीगांव एव पनियाली स्रोत संर्वधन पेयजल योजना लागत 99.99 लाख तथा हरिनगर सरना मिनी नलकूप पेयजल योजना लागत 99.99 लाख की योजनाओं का विधिवत् लोकापर्ण भी किया। विद्यालय के हाईस्कूल में प्रथम कु दिव्यांशी 91.06 प्रतिशत, द्वितीय विक्रम सिह पंचवाडी 86 प्रतिशत, तृतीय कु दीपा 85.6 प्रतिशत, इन्टरमीडिएट मे प्रथम विनय भटट 72 प्रतिशत, द्वितीय कु ज्योति 67 प्रतिशत तथा तृतीय कुमाया शर्मा 66 प्रतिशत को मंत्री प्रकाश पंत द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंत्री प्रकाश पंत ने कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामसिह कैडा की मांग पर पलडा-भूगडा तथा गोला-कालाआगर पम्पिंग निर्माण किये जाने की घोषणा भी की। इसके अलावा कैडा की विशेष मांग पर उन्होंने भीमताल विधानसभा के अन्तर्गत सडको के निर्माण मरम्मत एवं अनुरक्षण के लिए 10 करोड की धनराशि देने का भी भरोसा दिलाया।

अपने सम्बोधन में कार्यक्रम मे मौजूद छात्र-छात्राओं एवं लोगो को सम्बोधित करते हुये मंत्री प्रकाश पंत ने कहा हमारा उद्देश्य है 2022 तक प्रदेश के हर क्षेत्र मे पेयजल की उपलब्धता कराना है। पेयजल व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए केन्द्र सरकार, विश्वबैक, नाबार्ड के माध्यम से धन की व्यवस्था की जा रही है।उन्होने कहा कि 1951 मे स्थापित गुनियालेख इन्टर कालेज के जीर्णशीर्ण भवन का नवनिर्माण 15वें वित्त आयोग के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह विद्यालय का आंगणन तत्काल शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मंत्री प्रकाश पंत ने विधायक कैडा से कहा कि वह भीमताल विधानसभा मे सडकों के 10 करोड के प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध करायेें। उन्होने कहा सरकार प्रदेश की सभी 70 विधान सभाओं के विकास के लिए तत्पर है। वित्तमंत्री पंत ने कहा कि बच्चे देश का वर्तमान और भविष्य है।

इस लिए हमारा विशेष प्रयास होना चाहिए कि हम बच्चो को बेहतर शिक्षा और संस्कार दें ताकि बच्चे बडे होकर राष्ट्र व समाज के निर्माण मे अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा सकें। कार्यक्रम में मिनी नलकूप एवं पम्प हाउस के लिए भूमि दान देने वाले श्री दामोदर सती और श्री राजेन्द्र प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। वित्तमंत्री का स्वागत करते हुये क्षेत्रीय विधायक कैडा ने गुनियालेख इन्टर कालेज का जीर्णोद्वार किये जाने, ग्रामसभा देवनगर कुमंग पम्पिग योजना, पदमपूरी हैडाखान मोटर मार्ग, राजकीय इन्टर कालेज गुनियालेख मे खेल का मैदान बनाये जाने की मांग रखी। विधायक कैडा ने विधानसभा के अन्तर्गत सडको के निर्माण के लिए 10 करोड का विशेष पैकेज दिये जाने का अनुरोध किया।

विधायक द्वारा गुनियालेख इन्टर कालेज के फर्नीचर क्रय किये जाने हेतु एक लाख की धनराशि तथा प्राइमरी प्राथमिक विद्यालय पलड़ा के लिए 50 हजार की धनराशि विधायक निधि से दिये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में ग्रामप्रधान राजेन्द्र प्रसाद, संजय पाण्डे, हरीश गंगोला, ज्येष्ठ प्रमुख जीवन सिह बर्गली, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप विष्ट, प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र द्विवेदी, राहुल झिंगरन, चन्दन सिह, गौरी शंकर काण्डपाल पान सिह पंचवाडी, गोकुल सिह मर्ताेलिया, उपजिलाधिकारी रेखा कोहली, तहसीलदार नवाजिश के अलावा जलसंस्थान एवं पेयजल के अधिकारियों के अलावा विद्यालय की छात्र, छात्रायें, ग्रामीण मौजूद थे।

To Top