Uttarakhand News

तब्लीगी जमात ने उड़ाई नींद,नैनीताल और रानीखेत में मिले शामिल हुए 30 लोग

हल्द्वानी: निजामुद्दीन मरकज में तब्लीगी जमात में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट के सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। सभी को करीब 20 राज्यों में गए हैं और इन्हें खोजने में प्रशासन की सांसे फूल गई है। नैनीताल में भी आठ लोग शामिल होकर वापस लौटे थे। निजामुद्दीन मरकज में उत्तराखंड के 26 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश के 280 लोग अभी जमात में बाहर गए हुए हैं।

ये लोग देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी के बताए गए हैं। नैनीताल में तबदील जमात के 17 लोग मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने मंगलवार को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया है। 31 मार्च को जारी हुई लिस्ट में इनके नाम शामिल हैं और इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी है। ये लोग यहां मल्ली ताल में देखे गए, जिसकी जानकारी क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को दी। देर रात पुलिस प्रशासन के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और जमाती सहित उनके परिवार के सदस्यों को भी ले गई।

वहीं रानीखेत में 4 लोग जमात से 15 मार्च को लौटे थे। पुलिस द्वारा सभी की मेडिकल जांच कराई गई है और इन्में कोरोना के लक्ष्यण सामने नहीं आई हैं। सुरक्षा को देखते हुए सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया है। जबकि रामनगर में 9 जमातियों की मेडिकल जांच पुलिस द्वारा कराई गई है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि 16 मार्च को सभी लौटे थे और इनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। सभी को क्वारंटीन में रखा गया है।

To Top