Nainital-Haldwani News

स्वतंत्रता दिवस के लिए SSP जन्मेजय खंडूरी ने तैयार किया प्लान सुरक्षा, जनता को देना होगा सहयोग

हल्द्वानी: आगामी 15 अगस्त, 2018 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन्मेजय खंडूरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को जनपद नैनीताल की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सरहदी सीमाओ पर सघन चैकिंग करने के आदेश निर्गत किये गये है। जिसके अंतर्गत

  • टांडा बैरियर थाना हल्द्वानी
  • सुभाषनगर बैरियर थाना लालकुआँ
  • पुलिस बैरियर थाना चोरगलिया के सामने
  • नैनीताल तिराहा कालाढूंगी
  • गडप्प बैरियर थाना कालाढूंगी
  • चौकी काठगोदाम के सामने
  • चौकी बारापत्थर थाना-मल्लीताल
  • चौकी ज्योलीकोट थाना तल्लीताल
  • रूसी बाईपस बैरियर तल्लीताल
  • धानाचूली बैण्ड थाना मुक्तेश्वरॉ
  • खुटानी बैण्ड भीमताल
  • पुलिस बैरियर भवाली थाने के सामने
  • हल्दुआ बैरियर थाना रामनगर
  • आमडण्डा बैरियर थाना

रामनगर इत्यादि पुलिस बैरियरो में आने-जाने वाले सभी संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की गम्भीरता पूर्वक सघन चैकिंग की जायेगी। उपरोक्त पुलिस चैकिंग के दौरान नैनीताल जनपद में समस्त आने-जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस चैकिंग के दौरान सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। सभी महत्वपूर्ण संस्थानो/सार्वजनिक स्थलों, भीड-भाड वाले इत्यादि स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से एंटीसेबोटास चैकिंग की जायेगी।

हल्द्वानी: इस क्रिकेट कोच के युवा खिलाड़ियों को मिला बड़े मंच का टिकट, कोई इंडिया खेला तो कोई…

3- नैनीताल जनपद के अंतर्गत स्थापित सभी सराय, होटल धर्मशाला, सिनेमाहाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, लाज, साईबर कैफे एवं अन्य भीड-भाड वाले स्थानो पर आम-जनमानस में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान के साथ-2 सत्यापन अभियान भी चलाया जायेगा। जिस हेतु जनपद के सभी सम्मानित नागरिको से सहयोग की अपील।
अतः समस्त होटल, रिसार्ट, धर्मशाला, सराय स्वामी उपरोक्त के दृष्टिगत अपने होटल, रिसार्ट, धर्मशाला इत्यादि में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति से आने-जाने व ठहरने का कारण पूछते हुए प्रत्येक व्यक्ति की आईडी,(मुख्य रूप से आधार कार्ड) मो0न0, गाडी का नाम/न0 इत्यादि का ब्यौरा लिखित रूप से अध्यावधिक करना सुनिश्चित करें। एवं संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना/चौकी में देने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें: प्रकाश डेंटल हॉस्पिटल डेंटल टिप्स

4- सुरक्षा की दृष्टि से जनपद के प्रत्येक नागरिक से अपील है, कि वह पुराने वाहन को किसी संदिग्ध व्यक्ति को विक्रय ना करें, चूंकि संदिग्ध व्यक्ति द्वारा आपके वाहन प्रयोजन चोरी,डकैती या किसी प्रकार की विध्वंसात्मक घटना इत्यादि को अंजाम देने में कर सकते है। अतः पुराने वाहन क्रय-विक्रय की स्थिति में नजदीकी पुलिस अवश्य सूचना दे।
5- जनपद स्तरीय अभिसूचना ईकाई नैनीताल/एसओजी/एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स, सीबीसीआईडी को विभिन्न आतंकवादी/माओवादी संगठनो के क्रियो-कलापो के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें: मनोवैज्ञानिक उपचार देगा मानसिक रोग को मात: डॉक्टर नेहा शर्मा

To Top