Uttarakhand News

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून पहुंचे पीएम मोदी, देखें लाइव

देहरादून: लोकसभा चुनाव में चुनावी हवा को भाजपा के पक्ष में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए है। इस मौके पर राज्य के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव जो वादा लोगों से किया उस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने ऐसा काम किया है कि उसे ट्रिपल इंजन सरकार कहा जा सकता है। इस मौके पर सीएम ने केदारनाथ रैल योजना, ऑल वेदर,आयुष्मान योजना और नमामि गंगे योजना का गुणगान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा देवभूमि का ये प्यार और यहां के लोगों का आर्शीवाद मेरे लिए बहुत बड़ा सिंबल है। उन्होंने देवभूमि की जनता को प्रणाम किया। इस मौके पर उन्होंने जनता को  हरेले और नवरात्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के आर्शीवाद से मैं देश को विकास पथ में आगे बढ़ाने में सफल हो पाया। मेरे देश के लोगों के सपोर्ट के वजह से हम बड़े फैसले लेने में कामयाब हो पाए। इसी कारण से हम गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने में सफल हो पाए।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 40 साल से अटका हुआ वनरैंक वन पेंशन का मुद्दा हल कर पाए। उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को ठंडे बिस्सर पर डालते रहे। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को भी आड़े हाथ लिया।

कांग्रेस ने अपने कारनामों ने मां गंगा को गंदा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार ने देश को विकास मार्ग से दूर किया। कांग्रेस की कार्यशैली में भ्रष्टाचार को एक्सीलेटर में रखती है और विकास को वेंटीलेटर में रखा जाता है। इस मौके पर उन्होंने 2जी, कॉमनवेल्थ और कोयला घोटाले की भी बात की।

To Top
Ad