Uttarakhand News

कोरोना को हराएंगे, उत्तराखंड में 50 प्रतिशत मरीज हो गए हैं ठीक, ये रिपोर्ट देखिए

Haldwani Live News

हल्द्वानी: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर कमी देखने को मिली है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीज अब आधे हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस के कुछ 46 मामले सामने आए हैं और 23 मरीजों ने इस बीमारी को मात दे दी है। इस बात की पुष्टि मेडिकल बुलेटिन में की गई है।

बुधवार को 214 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 227 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उत्तराखंड में हालात बेहतरी की ओर जरूर जा रहे हैं लेकिन अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य के 7 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और टिहरी शामिल हैं। वहीं अल्मोड़ा और पौड़ी में 1-1 मामला सामने आया था लेकिन दो हफ्ते से यहां भी कोरोना वायरस का संक्रमित नहीं मिला है। इन सभी जिलो को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार रेड जोन में शामिल हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुने होने का आकलन किया गया था। जिसमें सामने आया कि उत्तराखंड में संक्रमित मामले दोगुना होने की दर 26.6 दिन है। इस लिहाज से प्रदेश तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा है।केरल और उड़ीसा में संक्रमित मामले दोगुने होने की दर 30 दिनों से ज्यादा है। केरल में 72.2 दिन, उड़ीसा में 39.8 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में यह दर 26.6 दिन है।

वहीं भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों के दौरान 50 लोगों की मौत हो गयी है और इस दौरान संक्रमण के 1383 नये मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19,984 हो गयी है। हालांकि, उपचार के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3870 हो गयी है। यह आंकड़ा संक्रमण की चपेट में आये मरीजों का 19.36 प्रतिशत है। 

To Top