Uttarakhand News

उत्तराखंड के नाम एक और दिन, कोरोना का कोई केस नहीं, ठीक भी हुए मरीज

हल्द्वानी: गुरुवार को बाद उत्तराखंड के लिए एक और राहत भरी खबर है। राज्य में आज यानी शुक्रवार को एक भी कोरोना वायरस का केस सामने नहीं आया है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव के 35 मामले सामने आ गए हैं। इसमें से 5 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। मंगलवार को भी उत्तराखंड में एक भी मामला सामने नहीं आया था। बुधवार को 4 मामले सामने आए। जिले के हिसाब से बात करें तो अल्मोड़ा में 01,देहरादून में 18,हरिद्वार में 3,नैनीताल में 8,पौड़ी में 1 और उधमसिंहनगर 4 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। अब तक 1688 लोगों के कोरोना जांच में अभी 330 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग, चंपावत, और टिहरी कोरोना वायरस को अपने जिले से दूर रखने में कामयाब रहे हैं।

बता दें कि देश में संपूर्ण लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 16, कर्नाटक में 10 और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि असम में पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 896 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है। इसमें 6039 सक्रिय हैं, 516 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 206 लोगों की मौत हो गई है।

To Top