Uttarakhand News

संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया, उत्तराखण्ड के 85 पीसीएस अफसरों को नोटिस

देहरादून: राज्य सरकार ने पीपीएस अफसरों को संपत्ति का ब्योरा ना देने पर नोटिस जारी किया है। नोटिस 85 पीपीएस अफसरों को जारी किया गया है। सभी को 15 अक्टबूर तक अपना संपत्ति का ब्योरा देना था जो अफसरों द्वारा नहीं दिया गया। बता दें कि राज्य सरकार ने सभी लोकसेवकों के लिए संपत्ति का ब्योरा अनिवार्य रूप से देने का प्रावधान किया है। इसके लिए ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है। नियम तो यह भी है कि आर्थिक संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया जाए।

इन सभी पीसीएस अधिकारियों को प्रभारी सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) भूपाल सिंह मनराल ने नोटिस जारी किया है। इन सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश दिया गया है।

लंबे वक्त से अफसर अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दे रहे है और प्रदेश सरकार को कड़ा रुख अपननान पड़ा। जानकारी दे अनुसार प्रदेश के 156 पीसीएस अफसरों में 85 ने अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद भी संपत्ति का ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया। अब देखना दिलचस्प होगा क्या सरकार के कड़े रुख के बाद अफसर अपनी संपत्ति का ब्योरा कितने दिनों में देते हैं।

यह भी पढ़ें:पुलिस को मिली सेक्स रैकेट चलने की सूचना, वहां पहुंचे तो मौजूद थे तीन कपल

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में शर्मनाक घटना, बच्चे ने की दूध पीने की जिद्द, मां ने गंगा में फेंक दिया

यह भी पढ़ें:50 अंडे खाने की लगी शर्त, 42 खाने के बाद मर गया युवक, गर्भवती है पत्नी

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा के लक्ष्य ने विदेश में रोशन किया उत्तराखण्ड नाम, एक और खिताब पर कब्जा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी SBI में किसके हैं 27 करोड़ रुपए, ग्राहकों को खोज रहा है बैंक

To Top