Uttarakhand News

उत्तराखंडःअब छह दिन खुलेंगे बैंक, सरकारी व निजी कार्यालय…

उत्तराखंडःअब छह दिन खुलेंगे बैंक, सरकारी व निजी कार्यालय...

देहरादूनः राजधानी दून के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। अब शहर के बाजार,बैंक दफ्तर, सिटी बस, रोडवेज, विक्रम, ऑटो पर लगी शनिवार और रविवार की पाबंदियां खत्म हो गई हैं। अगले शनिवार से यह व्यव्स्था लागू हो जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि डीएम के आदेश के बाद अब बैंकों में नियमानुसार रविवार व अन्य छुट्टियां होंगी। और शनिवार को भी बैंक खुलेंगे। वहीं निजी संस्थानों, सरकारी दफ्तरों में भी केवल रविवार का अवकाश ही रहेगा। और बाजारों को दो दिन बंद करने का फैसला वापस होने के बाद अब बाजार पुराने नियमों के तहत साप्ताहिक रूप से बंद होंगे। यानी अगर कोई बाजार बुधवार को बंद रहता था तो वह उसी दिन बंद रहेगा। साप्ताहिक बंदी के आदेश सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और सहायक श्रमायुक्त अपने स्तर पर जारी करेंगे। 

अभी तक दो दिन की बंदी की वजह से शनिवार और रविवार को सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहता था। लेकिन अब शनिवार और रविवार को भी रोडवेज बसें, सिटी बसें, ऑटो व विक्रम का संचालन हो सकेगा।

To Top