Uttarakhand News

उत्तराखंड विधानसभा सत्र: हंगामे के बीच हुआ काम, कई विधेयकों पर लगी मुहर

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय सत्र विपक्ष के हंगामे के बीच सम्पन्न हुआ। सत्र की शुरुआत में विपक्षी विधायकों ने कोरोना पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर दिया और वेल तक आ पहुँचे। इस पर उपसभापति रघुनाथ सिंह को दोपहर तक के लिए सत्र स्थगित करना पड़ा। दोपहर बाद सरकार की ओर से कई अध्यादेश व विधेयक प्रस्तुत किये गए जिन्हें पारित कर दिया गया। अब अनिश्चित काल के लिए उत्तराखंड विधानसभा को स्थगित कर दिया गया। एक दिवसीय मानसून सत्र की कार्यवाही पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जानकारी दी कि आज 3 घंटे 6 मिनट तक कार्रवाई चली जिसमें 19 विधेयक पास हुए तो वहीं 2 घंटे 9 मिनट विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन में व्यवधान भी रहा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि 12 विधायक जहां पत्रकार दीर्घा और दर्शक दीर्घा में बैठकर उपस्थित रहे। वहीं 30 विधायक विधान मंडल में बैठकर उपस्थित रहे। जबकि 14 विधायक वर्चुअल माध्यम से भी सत्र में जुड़े।

सदन में पास होने वाले विधेयक

1-उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन संशोधन विधेयक 2020
2-हेमंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020
3-उत्तराखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा विधेयक 2020
4-महामारी संशोधन विधेयक 2020
5-उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधेयक 2020
6-उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2020
7-उत्तराखंड पंचायती राज वित्तीय संशोधन विधेयक 2020
8-उत्तराखंड उत्तर प्रदेश तथा विधान मंडल अधिकारियों के वेतन तथा भत्ते संशोधन विधेयक 2020
9-बोनस संदाय उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
10-व्यवसाय संघ उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
11-औद्योगिक विवाद उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
12-उत्तराखंड उत्तर प्रदेश औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 संशोधन विधेयक 2020
13-कारखाना उत्तराखंड संशोधन विधेयक 2020
14-उत्तराखंड जौनसार बाबर जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1956 संशोधन विधेयक 2020
15-उत्तराखंड उत्तर प्रदेश जमीदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 संशोधन विधेयक 2020
16-उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020
17-उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2020

सदन में पास होने वाले अध्यादेश

1-उत्तराखंड राज्य विधानसभा सदस्यों की उपलब्धि और पेंशन संशोधन अध्यादेश 2020
2-उत्तराखंड माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2020
3-महामारी रोग संशोधन अध्यादेश 2020
4-उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2020
5-उत्तराखंड राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन अध्यादेश 2020
6-हेमवंती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2020
7-उत्तराखंड माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2020
8-उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश 2020
9-उत्तराखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन संविदा खेती और सेवाएं प्रोत्साहन एवं सुविधा अध्यादेश 2020
10-उत्तराखंड जिला योजना समिति संशोधन अध्यादेश 2020

To Top