Uttarakhand News

पंचायत चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, आचार संहिता लागू

आखिरकार उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर वो खबर सामने आ ही गई जिसका सभी को इंतजार था। पंचायत चुनाव को लेकर दावेदारों और मतदाताओं को लंबे वक्त से इंतजार था। कयासों के अनुसार ही आज पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है। बता दें कि चुनाव छह अक्टूबर से तीन चरणों में होंगे। चुनाव की तारीखों के सामने आने के बाद राज्य में आचार संहिता लग गई है।

हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में 66 हजार से ज्यादा पदों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त चंद्रखेखर भट्ट ने अधिसूचना जारी की। उन्होंने बताया कि पहले चरण का चुनाव छह अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। वहीं तीनों चरणों के चुनाव परिणाम 21 अक्टूबर को जारी होंगे।

पंचायत चुनाव के लिए 3 चरणों में होगी प्रदेश में वोटिंग

20 सितंबर से 24 सितंबर तक पंचायत चुनाव के लिए होगी नामांकन प्रक्रिया

25 सितंबर से 27 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया होगी संपन्न

28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि तय

29 सितंबर को चुनाव चिन्ह किए जाएंगे वितरित

6, 11 और 16 अक्टूबर को राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होगी वोटिंग

21 अक्टूबर को पंचायत चुनावों की मतगणना और परिणामों की घोषणा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद और सभी नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हुई

To Top
Ad