Uttarakhand News

विमान को पहुंचना था पंतनगर लेकिन पहुंच गया देहरादून…

हल्द्वानी: सर्दी के शुरू होने के साथ ही कोहरे के चलते मैदानी इलाकों में विमान की लैडिंग में परेशानी का दौर शुरू हो जाता है। इससे यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है। खराब मौसम के चलते दिल्ली से पंतनगर के लिए चला विमान शनिवार को पंतनगर में लैंड नहीं कर पाया और देहरादून चले गया।

वहीं खबर ये भी सामने आई कि रविवार को भी कोहरे के चलते विजिबिलिटी इतनी कम रही कि विमान दिल्ली के लिए उड़ान ही नहीं भर पाया। इन सभी बातों से पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक एसके सिंह इंकार किया है। उन्होंने कहा कि विमान की लैंडिंग न होने की वजह लो-विबिबिलिटी नहीं बल्कि विमानों में ट्रांसपोंडर का नहीं होना है।

क्या है ट्रांसपोंडर 

एयर नेविगेशन या रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन में ट्रांसपोंडर एक ऐसी डिवाइस है। जिस प्रकार मोबाइल में गूगल मैप ऐप नहीं होने से आप रास्ता नहीं जान पाते हैं। ठीक उसी तरह विमान में 60-70 लाख रुपये की लागत से ट्रांसपोंडर लगाया जाता है, जो डीएमई के सिग्नल से संपर्क कर पायलट को रन-वे की लोकेशन बताता है। सटीक लोकेशन पता चलने पर पायलट लो विजिबिलिटी पर भी विमान को सफलतापूर्वक लैंड कर देता है। 

ट्रांसपोंडर की मदद से विमान कम दृश्यता में भी रनवे पर लैंड कर पाते हैं। पंतनगर में लो-विजिबिलिटी जैसी परेशानी को दूर करने के लिए 80 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक डिस्टेंस मेजरिंग इक्वीपमेंट (डीएमई) स्थापित किया गया है। जो सही कार्य कर रहा है। वर्तमान में पंतनगर से चलने वाले किसी भी विमान में ट्रांसपोंडर उपकरण नहीं है। .यही वजह से कि विमान कोहरे के चलते पंतनगर में उतर नहीं पाता है। रविवार को कोहरे के चलते दिल्ली से विमान ने उड़ान नहीं भरी, जबकि इसी विजिबिलिटी में सितारगंज के उद्योगपति (गुप्ता केमिकल्स के मालिक) चार्टर्ड विमान से पंतनगर पहुंचे। उनके विमान को लैंडिंग में कोई परेशानी नहीं हुई।

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने का कहना है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुरादाबाद (कटघर) एयरपोर्ट तैयार कराने में जुटा है। इसके तैयार होते ही पंतनगर में मौसम खराब होने की स्थिति में फ्लाइट को मुरादाबाद डायवर्ट कर दी जाएगा और वहां से यात्रियों को टैक्सी से पंतनगर लाया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि मुरादाबाद का रन-वे 2700 मीटर का है, जो बोइंग विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए उचित है। रविवार को मुरादाबाद पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां एयरपोर्ट की कार्य प्रगति का जायजा भी लिया।

To Top