Uttarakhand News

उत्तराखण्ड में भीषण हादसा, नदी में गिरी कार, लेखपाल और ग्राम प्रधान की मौत

देहरादून: कोटद्वार में रविवार एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। खबर के मुताबिक घटना कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर दुगड्डा चूनाधार के पास की है। रविवार देर रात  साढ़े 11 बजे यूपी 25जेड7245 कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस हादसे में दो युवाकों की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल हो गए। ये सभी लोग अजेंद्र यादव के पुलिस पर चयन होने की पार्टी के लिए उत्तराखण्ड घूमने आए थे।

कार सवार युवक बिजनौर से लैंसडौन जा रहे थे। मृतकों में एक जनपद बिजनौर की नगीना तहसील में लेखपाल है। वहीं दूसरा मृतक ग्राम प्रधान है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों और मृतकों को नदी से निकाला। घायलों को कोटद्वार के राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

मृतकों की पहचान अबिनाश सिंह हाल पता लेखपाल नगीना बिजनौर यूपी, राजकुमार ग्राम प्रधान नरोलापुर बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में अजेंद्र यादव पुत्र हरनाल सिंह निवासी 22 परमेश्वर विहार सेक्टर 14 इंद्रानगर लखनऊ, हाल पता लेखपाल नगीना बिजनौर, सचिन पुत्र धीरज लाल हाल पता लेखपाल नगीना बिजनौर, मोहित शर्मा पुत्र डीपी शर्मा हाल पता लेखपाल नगीना बिजनौर शामिल है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दुगड्डा पुलिस की टीम ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया, वही हादसें नें दो गंभीर घायलों को  कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का इलाज जारी है।

To Top