Uttarakhand News

25 मिनट में पूरी होगी यात्रा, देहरादून से शुरू टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेली सेवा शुरू

25 मिनट में पूरी होगी यात्रा, देहरादून से शुरू टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हेली सेवा शुरू

उत्तराखंड के लोगों को भी हवाई सेवा की योजनाओं से जोड़ने की तैयारी राज्य सरकार ने की हुई है। इसके लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। पहाड़ के लोगों का वक्त बचाने के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है। यह सेवाएं सैलानियों के लिए फायदेमंद रहने वाली हैं। देहरादून से टिहरी,श्रीनगर और गौचर के लिए पवन हंस हेली सेवा देना शुरू करने वाला है। फिलहाल ये 4 रूट आज से ही शुरू हो रहे हैं, जबकि दूसरे चरण में हेली सेवा कुछ और शहरों तक पहुंचाने की योजना है। हवाई सेवा लोगों के बजट को ना बिगाड़े, इसका भी खास ख्याल रखा गया है।  

देहरादून से टिहरी, श्रीनगर से टिहरी और श्रीनगर से गोचर तक के लिए किराया 2903 रुपए तय किया गया है। जबकि देहरादून से गोचर का किराया 8709 रुपए तय किया गया है। ये हेली सेवाएं हफ्ते में 3 दिन चलेंगी। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।

हवाई सेवा का समय

  • जौलीग्रांट से नई टिहरी के लिए सुबह 9 बजकर 40 मिनट
  • नई टिहरी से श्रीनगर के लिए 10 बजकर 35 मिनट
  • श्रीनगर से गौचर के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट
  • गौचर से श्रीनगर के लिए दोपहर 12 बजकर 20 मिनट
  • श्रीनगर से नई टिहरी के लिए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट
  • नई टिहरी से जौलीग्रांट व दोपहर 2 बजकर 05 मिनट
To Top