Uttarakhand News

पुलिस के हत्थे चढ़ा छात्रा को जिंदा जलाने वाला आरोपी, सामने आई चौकानी वाली बात…

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड ( पौड़ी ) में युवती पर पेट्रोल डालकर जलाने की घटना ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। कॉलेज से घर वापस लौट रही छात्रा पर आरोपी ने पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया। पीडित की हालत गंभीर है और उसे दिल्ली एम्स में रेफर किया गया है। पीडित का इलाज उत्तराखण्ड सरकार करेगी, यह बात सीएम त्रिवेंद्र रावत ने डीएम सुशील कुमार से कही। इसके अलावा उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

निर्भया रेप केस के 6 साल बाद फिर दरिंदगी से कांपा भारत, उत्तराखण्ड में हैवानियत

बता दे कि मामला रविवार का है। पीडित छात्रा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में पढ़ती है। वह प्रैक्टिकल देकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी मनोज ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जंगल की तरफ ले जाकर छेड़खानी करने लगा।लड़की ने जब इसका विरोध किया तो उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, जिसमें लड़की 70 प्रतिशत जल गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। जंगल का इलाका होने के कारण किसी ने युवती की चीख नहीं सुनी। कुछ देर बाद राहगीरों ने युवती को घायल अवस्था में देखा तो उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।

फिल्म ‘बाटला हाउस’ की शूटिंग खत्म, देवभूमि की जनता के लिए जॉन ने बोली ये बड़ी बात

हादसे में करीब 70 फीसदी झुलस चुकी छात्रा को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज श्रीनगर में भर्ती कराया गया । जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी मनोज का विवाह इस साल जुलाई में हुआ था और विवाह होने के कुछ समय बाद से ही वह अपनी पत्नी से झगड़ा कर उसे मायके भेज छोड़ दिया था।

नहीं थम रहा है बागेश्वर एक्सप्रेस का कहर ,फिर किया विरोधियों का बुरा हाल, ये है नया कारनामा

मनोज ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। वह खुद को जलाने जा रहा था लेकिन गलती से लड़की भी आग की चपेट में आ गई और पूरी झुलस गई। इस घटना में आरोपी भी कुछ हद तक झुलस गया है, जिसे उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया।आरोपी मनोज को राजस्व टीम ने उसके गांव गहड़ से गिरफ्तार किया।
To Top