Uttarakhand News

उत्तराखंडः पुलिस का नशे के खिलाफ प्रहार, स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार

देहरादूनः राज्य में नशा इस कदर युवाओं में घुल चुका है कि युवा नशे की इस दलदल में फंसता ही चला जा रहा है। नशे के सौदागर राज्य में नशे का मायाजाल बिछाए हुए है। वहीं पुलिस नशे कि खिलाफ आए दिन अभियान चला कर नशे के इन सौदागरों का भंड़ाफोड़ कर रही है। पुलिस को नशे के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सहसपुर थाने की पुलिस ने सभावाला रोड पर चेकिंग के दौरान दोपहिया सवार दो युवकों से स्मैक बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपितों की स्कूटी भी सीज कर दी है।

बता दें कि सहसपुर पुलिस सभावाला रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक स्कूटी सवार पर शक हुआ तो पुलिस ने स्कूटी रोकी। दरोगा पंकज कुमार ने तलाशी में दोनों के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपितों ने अपनी पहचान विजेन्द्र उर्फ ओमपाल मूल निवासी ग्राम बेहडा सादात थाना ककरोली जिला मुजफ्फनगर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी और दूसरे व्यक्ति ने अपनी पहचान इसरार निवासी टापी मोहल्ला सभावाला रोड़ के रूप में हुई है।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट का कहना है कि आरोपितों के लिंक बरेली के तस्करों से भी हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आदमखोर गुलदार ने झपट्टा मार मां की गोद से छीना बच्चा

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी लाइवः रिजॉर्ट में चल रही थी डांस पार्टी, 13 युवक-युवतियां गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः बारिश ने बिगाड़ा उत्तराखण्ड में विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच, अबतक 7 मुकाबले रद्द

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में डेंगू मचा रहा कोहराम, डेंगू से महिला की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम

To Top