Nainital-Haldwani News

दर्द देते हैं उत्तराखंड के ये हालात, गर्भवती को कुर्सी पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया

नैनीतालः यूं तो देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। लेकिन आज भी यहां के कुछ गांव ऐसे हैं जहां खूबसूरत वादियां तो हैं लेकिन चलने के लिए सड़क नहीं हैं। इसके चलते कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। सड़क ना होने की वजह से एक बार फिर ओखलकांडा के तोक निवासी गर्भवती चंपा देवी को पांच किलोमीटर तक कुर्सी पर बैठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया।

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों की मदद से चंपा देवी को गांव से पैदल साल मोटर मार्ग तक पहुंचाया गया। इसके बाद उन्हें हल्द्वानी के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। बीडीसी सदस्य दीपा जोशी और प्रधान जानकी पोखरिया का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पांच साल पहले आठ किमी लंबी सड़क बनाने के लिए सर्वे किया गया था, लेकिन कागजी कार्रवाई से आगे कोई काम नहीं हुआ।

सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान सतीश पोखरिया, ललित, दिनेश चंद्र, धर्मानंद पोखरिया, नीरज, गिरीश, खीमेश जोशी आदि थे। सरकार वादें तो करती हैं लेकिन उन वादों पर कभी अमल नहीं करती। इन झूठे वादों की वजह से कई लोगों की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ होता आया है। 

To Top