Uttarakhand News

उत्तराखंडः 9वीं कक्षा के छात्र ने उठाया जानलेवा कदम, पिस्टल से खुद को मारी गोली

देहरादूनः स्कूली छात्र डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं। डिप्रेशन में आकर अकसर छात्र जानलेवा कदम उठा देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ देहरादून में। जहां मानसिक रूप से बीमार छात्र ने पिता की पिस्टल से खुद को गोली मार ली। इस छात्र की उम्र अभी सिर्फ 14 साल है, वो 9वीं में पढ़ता है। छात्र की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि घटना वसंत विहार इलाके की है। जहां प्रोफेसर के 14 साल के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कक्षा नौ के इस छात्र की हालत नाजुक बनी हुई है। छात्र का परिवार जीएमएस रोड पर रहता है। पिता पुनीत सिंह पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। छात्र लंबे वक्त से डिप्रेशन में था। दिसंबर में भी उसने स्कूल में खुद को ब्लेड मारकर जान देने की कोशिश की थी। रविवार की रात छात्र अपने पिता, मां और चार साल के भाई के साथ घर में ही था। इसी बीच वो किसी बहाने टॉयलेट चला गया। बेटा काफी देर तक टॉयलेट से बाहर नहीं निकला तो परिवारवालों ने दरवाजा तोड़ा। वहां छात्र दूसरे गेट की बालकनी में खून से लथपथ पड़ा मिला। पास में ही लाइसेंसी पिस्टल पड़ी थी।

पुलिस ने बताया कि पहले परिवारवाले छात्र के फिसलकर गिरने की बात कह रहे थे। पर अस्पताल में एमआरआई के दौरान पता चला कि छात्र के सिर से गोली पार हुई है। परिवारवालों का कहना है कि उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी। पिता ने बताया कि बेटे की मानसिक बीमारी के चलते वो हर समय पिस्टल साथ रखते थे। रविवार को उन्होंने पिस्टल अलमारी में रख दी थी।

To Top
Ad