Uttarakhand News

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री को मोदी मंत्रीमंडल के लिए आया PMO से कॉल !

देहरादून: नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी की अगवाई में टीम भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 में 303 सीटे हासिल की है। मोदी-2 की टीम कैसी होगी यह सबसे बड़ा विषय है जो नतीजों के बाद से सुर्खियों में है। उत्तराखण्ड के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक को शपथ समारोह के लिए PMO ऑफिस से कॉल आया है। फिलहाल इस विषय में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार सांसद निर्वाचित होने के बाद पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें  मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

बता दें कि निशंक ने हरिद्वाक लोकसभा सीट से  कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 2.54 लाख मतों के अंतर से पटखनी दी । निशंक ने कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 258729 वोटों के अंतर से हराया। निशंक को 665674 और अंबरीष कुमार को 406945 वोट मिले हैं।वर्ष 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक जब पहली बार सांसद का चुनाव लड़े थे, जब उनके मुकाबले तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत थी और राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। इसके बावजूद मोदी लहर का जबरदस्त असर था और निशंक करीब डेढ़ लाख वोटों से जीते थे।इस बार के चुनाव में पांच साल के कार्यकाल की समीक्षा के आधार पर लोगों ने जब भाजपा प्रत्याशी निशंक का आंकलन शुरू किया तो कई स्थानीय मुद्दे सिर उठाकर खड़े हो गए। अधूरा पड़ा हाईवे, बेरोजगारी, टूटी सड़कें, गंगा प्रदूषण, किसानों की समस्याएं आदि को लेकर यह माना जा रहा था कि ये सारे मुद्दे कहीं न कहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए नकारात्मक माहौल बनाएंगे। ऐसे में कांग्रेस और बसपा से ज्यादा कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन 2019 का चुनाव निशंक के लिए 2014 से भी ज्यादा बेहतर साबित हुआ।

WARTS की परेशानी मिलेगा निजात, जरूर देखे साहस होम्योपैथिक टिप्स

To Top