Uttarakhand News

अच्छी खबर: कोरोना रिकवरी दर में उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य, सभी के आंकड़े देखें

कोरोना को उखाड़ फेकने के करीब उत्तराखंड, रिकवरी रेट 80 प्रतिशत के पार

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस को हराने वालों का ग्राफ 80 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन की मानें तो रिकवरी रेट 81.39 प्रतिशत है। कोरोना वायरस को हराने के मामले में उत्तराखंड देश का दूसरा राज्य है। कोरोना काल के 110 दिनों में पहली बार प्रदेश की रिकवरी दर 80 प्रतिशत ऊपर पहुंची है। उत्तराखंड में पहला कोरोना वायरस का केस 15 मार्च को आया था। बता दें कि रिकवरी के मामले में उत्तराखंड से आगे केवल चड़ीगढ़ है जहां रिकवरी प्रतिशत 85.9 है।


Name of State / UT
Active Cases*CuredDeaths**Total Confirmed cases*
Andaman and Nicobar Islands-46.5%62540116
Andhra Pradesh-45.06 %9096763220616934
Arunachal Pradesh-29.76%176751252
Assam-65.63%33106349149673
Bihar-74.9%266082148010954
Chandigarh–85.9%583936457
Chhattisgarh-79.51%6142437143065
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu-37.35%161960257
Delhi-69.30%2614865624292394695
Goa-49.5%74473441482
Gujarat-72.06%776324933190434600
Haryana-73.05%40571169125516003
Himachal Pradesh-64.5%356667101033
Jammu and Kashmir-63.28%282550751198019
Jharkhand-74.24%6792001152695
Karnataka-44.67%10612880529319710
Kerala-57.2%20982841254964
Ladakh- 77.6%22377711001
Madhya Pradesh-77.2%26551104959314297
Maharashtra-54.24 %799271046878376192990
Manipur-48.55%67763901316
Meghalaya-69.35%1843162
Mizoram-77.77%361260162
Nagaland-42.30%3112280539
Odisha-70.3%23725705298106
Puducherry-41.3%45933112802
Punjab-71.85%151442661575937
Rajasthan-80.2%33311528144019052
Sikkim-52%49530102
Tamil Nadu-56.83%42958583781385102721
Telangana-49.82%99841019528320462
Tripura-78.62%325119911525
Uttarakhand-81.40%5252481423048
Uttar Pradesh-68.21%74511759774925797
West Bengal-66.23 %62001357171720488
Cases being reassigned to states4999  4999
Total#23543339422718655648315

उत्तराखंड में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के लिए यह बढ़ी सफलता है। कोरोना वॉरियर्स के परिश्रम का यह नतीजा है। उसी के वजह से उत्तराखंड के हालात अन्य राज्यों से अच्छे हैं।

रिकवरी के मामले में जिलों की स्थिति

टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग तीन ऐसे जिले हैं जहां कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है। बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चमोली और चंपावत में रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से ऊपर है। देहरादून, उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर में रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से ऊपर है। पौड़ी और नैनीताल में रिकवरी रेट 60 प्रतिशत से ज्यादा है।

To Top