Uttarakhand News

प्रोफेसर बनने का सपना होगा पूरा, कुमाऊं विश्वविद्यालय में निकली भर्तियां

नैनीताल: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती हेतू विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन संबंधी अधिक जानकारी विवि की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kunainital.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं। कुलपति प्रो. केएस राना के निर्देश के बाद कुलसचिव महेश कुमार ने यूजीसी 2018 की रेगुलेशन के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर के 63 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए अभ्यर्थी नौ अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कुलसचिव ने जानकारी दी कि विवि के संबद्ध कॉलेजों में हिंदी, अंग्रेजी और गणित समेत विभिन्न विषयों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

इन पदों पर करें आवेदन

विषय – पद
हिंदी – 03
अंग्रेजी – 05
इतिहास – 02
राजनीति विज्ञान – 02
वाणिज्य – 05
शिक्षा शास्त्र – 03
विधि – 01
प्रबंधन – 01
शारीरिक शिक्षा – 01
भौतिक विज्ञान – 05
वनस्पति विज्ञान – 03
जंतु विज्ञान – 04
रसायन विज्ञान – 06
भूविज्ञान – 03
वन विज्ञान – 02
भूगोल – 04
अर्थशास्त्र – 01
समाज शास्त्र – 01
गणित – 01
सांख्यिकी – 02
योगा – 01
संगीत – 02
हिमालयन मेडिकल प्लांट्स एंड नैनों टेक्नोलॉजी – 04
लाइब्रेरी साइंस – 01
कुल – 63

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शादी का झांसा देकर फौजी ने युवती से किया दुष्कर्म
उत्तराखंडः पत्नी के साथ चल रहे विवाद में पति ने उठा डाला यह खौफनाक कदम

ह भी पढ़ेंः देवभूमि की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर, 14 सितंबर को सेना भर्ती रैली

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड चौकाने वाला मामला, हत्या की आशंका पर कब्र से निकाला बच्ची का शव

यह भी पढ़ेंः हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं ने बिगाड़ा डीएम बंसल का मूड, डॉक्टर का काटा वेतन

To Top