Uttarakhand News

उत्तराखंडवासियों की जेब पर वार, रजिस्ट्री की डिजिटल नकल लेने की फीस बढ़ी

उत्तराखंडवासियों की जेब पर वार, रजिस्ट्री की डिजिटल नकल लेने की फीस बढ़ी

देहरादूनः उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने रजिस्ट्री की डिजिटल नकल लेने की फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है। शुक्रवार को कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है। प्रदेेश सरकार ने रजिस्ट्रेशन एक्ट में संशोधन कर रजिस्ट्री की नकल लेने के लिए शुल्क की नई दरें निर्धारित की हैं।

बता दें कि अभी तक रजिस्ट्री की नकल लेने के लिए 500 शब्द तक पांच रुपये और पूरे दस्तावेज लेने के लिए 10 रुपये शुल्क लिया जाता है। लेकिन नई दरों के बाद अब रजिस्ट्री नकल लेने के लिए एक पेज का दो रुपये ओर पूरे दस्तावेज के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। भूमि और मकान की खरीद फरोख्त के लिए लोग रजिस्ट्री की नकल निकालते हैं। रजिस्ट्रेशन कार्यालय में लोगों की भीड़ न लगे। इसके लिए डिजिटल नकल को बढ़ावा दिया गया है। फीस में बढ़ोत्तरी से लोगों को परेशानियां का सामना कर पड़ सकता है।

To Top