Uttarakhand News

चंपावत: बस का ब्रेक फेल, चालक बना भगवान, 40 यात्रियों की जान बचाई

हल्द्वानी: चंपावत जिले में उत्तराखण्ड परिवहन निगम का चालक 40 यात्रियों के लिए भगवान साबित हुआ। दरअसल रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया था। चालक की समझदारी ने बस में बैठे यात्रियों की जान बचाई। घटना शनिवार की है। दोपहर तीन बजे बस ( (यूके 07 पी/ए 2811) लोहाघाट से दिल्ली की ओर जा रही थी। कुछ ही दूर तक सफर तय करने के बाद टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलौन के पास बस का ब्रेक फेल हो गया।

इसके बाद बस में हड़कंप मच गया। चालक पुष्कर भट्ट ने समझारी से काम लिया और खाई में जा रही बस को दाहिनी तरफ पहाड़ी से टकरा दिया। इससे बस लुढ़कने से बच गई और यात्रियों को कोई नुकसान भी नहीं हुआ। सूचना के बाद लोहाघाट डिपो के कर्मी मौके पर पहुंचे। 25 मिनट के भीतर डिपो से दूसरी बस भेजकर यात्रियों को दिल्ली रवाना किया गया।

इस हादसे के बारे में वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी भुवन चंद्र आर्या ने बताया कि रोडवेज कार्यशाला में करीब चार महीने से फोरमैन का पद रिक्त होने से फिटनेस के काम में परेशानी आ रही। बस का परीक्षण किया गया था। जिस वक्त इस बस को दिल्ली के लिए भेजा गया था तब बस का ब्रेक ठीक था। मामले की जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में शर्मनाक घटना, बच्चे ने की दूध पीने की जिद्द, मां ने गंगा में फेंक दिया

यह भी पढ़ें:50 अंडे खाने की लगी शर्त, 42 खाने के बाद मर गया युवक, गर्भवती है पत्नी

यह भी पढ़ें:अल्मोड़ा के लक्ष्य ने विदेश में रोशन किया उत्तराखण्ड नाम, एक और खिताब पर कब्जा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी SBI में किसके हैं 27 करोड़ रुपए, ग्राहकों को खोज रहा है बैंक


To Top