Uttarakhand News

इंतजार खत्म,उत्तराखंड में 25 जून से इन 83 मार्गों पर चलेगी रोडवेज़ की बसें

देहरादून: अनलॉक की तरफ बढ़ रहे उत्तराखंड में कल एक बड़ा फैसला लिया गया। परिवहन बोर्ड की बैठक में बसों के संचालन को हरी झंड़ी दे दी है। उत्तराखंड में रोडवेज बसों का संचालन 25 जून से शुरू होगा। बसों का किराया डबल रही रहेगा और बैठने की व्यवस्था भी नए नियमों के अनुरूप ही होगी। इसके अलावा बोर्ड बैठक में परिवहन निगम की ओर से टाटा और अशोक लीलैंड कंपनियों से खरीदी गई 300 नई बसों के लिए 74 करोड़ रुपये के बजट की भी मंजूरी दे दी गई। निर्णय लिया गया कि परिवहन निगम प्रबंधन आईसीआईसीआई और हुडको बैंक से 74 करोड़ रुपये का ऋण लेगा।

अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में बसों के संचालन को मंजूरी दी गई। देहरादून मंडल के 37, नैनीताल मंडल के 36 और टनकपुर मंडल के 10 मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा। दूसरे राज्यों जानें के लिए लोगों को बस सेवा के शुरू होने का इंतजार करना होगा। फिलहाल बसें संचालित करने के लिए एनओसी नहीं मिल पाई है।

इन नियमों के साथ चलेगी बस

रोडवेज बसों के लिए परिवहन निगम ने एडवाइजरी जारी कर दी है। अब बस में तीन यात्रियों वाली सीट पर दो और दो यात्री वाली सीट पर एक व्यक्ति ही बैठ सकता है। यात्रियों के लिए मास्क की अनिवार्यता के साथ ही सैनिटाइजेशन आदि की जिम्मेदारी परिचालकों को सौंपी गई है। इसके अलावा सभी बसों में ड्राइवर-कंडक्टर के लिए अलग से केबिन बनाना होगा। बसों में कोरोना संक्रमण के जागरुकता से जुड़े स्टीकर भी लगाने होंगे। बसों के रवाना होने से पहले ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को सैनिटाइजेशन का प्रमाणपत्र देना होगा। बसों के साथ पूरे स्टेशन परिसर को प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराना होगा। 

इन मार्गों पर चलेंगी रोडवेज बसें


पहले चरण में देहरादून से मसूरी, बड़कोट, पुरोला, टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, बीरोंखाल, श्रीनगर, हरिद्वार, कालसी, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। हरिद्वार डिपो की जेएनएनयूआरएम की बसों को हरिद्वार से लक्सर, ऋषिकेश एम्स रुड़की, देहरादून, लक्सर से देहरादून, नारसन के लिए बसों का संचालन किया जाएगा। रुड़की डिपो की ओर से देहरादून और हरिद्वार, ऋषिकेश के लिए बसें संचालित की जाएंगी।

नैनीताल मंडल में इन मार्गों पर चलेंगी बसें


नैनीताल मंडल में रानीखेत से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, टनकपुर, भवाली से नैनीताल रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी, नौकुचियाताल, घोड़ाखाल के लिए बसों का संचालन होगा। इसके अलावा रामनगर से टनकपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, काशीपुर, जसपुर, काशीपुर से टनकपुर, हल्द्वानी, रुद्रपुर से हल्द्वानी, टनकपुर, खटीमा, काशीपुर के लिए गाड़ियों का संचालन होगा। वही हल्द्वानी डिपो से नैनीताल, जंगलिया गांव, पिथौरागढ़, टनकपुर, चोरगलिया टनकपुर के लिए गाड़ियों का संचालन होगा। काठगोदाम डिपो से टनकपुर, नैनीताल, जसपुर के लिए गाड़ियां संचालित की जाएंगी।

टनकपुर मंडल में यहां से होगा संचालन

टनकपुर से नैनीताल, चोरगलिया, काशीपुर, हल्द्वानी, लोहाघाट से हल्द्वानी और नैनीताल,  पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल और धारचूला के लिए गाड़ियां संचालित की जाएंगी।

To Top
Ad