Uttarakhand News

दुखद खबर: जम्मू कश्मीर में उत्तराखंड का लाल सूर्यकांत पंवार शहीद

देहरादूनः भारतीय सेना के लिए एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। तो वही एक बार फिर उत्तराखंड का जवान शहीद हो गया। जम्मू कश्मीर में भारतीय जवान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के जखोली बड़मा गांव के रहने वाले सूर्यकांत पंवार शहीद हो गए हैं। आईटीबीपी जवान सूर्यकांत पंवार लेह-लद्दाख क्षेत्र के ग्लेशियर में फंसने के कारण शहीद हो गए। बता दें कि सूर्यकांत पंवार भारत-तिब्बतियन बॉर्डर पुलिस बल (आईटीबीपी) में लेह-लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे। घटना करीब 2 दिन पूर्व की है। आगामी शनिवार तक शहीद सूर्यकांत पंवार का शव उनके पैतृक गांव जखोली बड़मा लाया जाएगा। फिलहाल, शहीद सूर्यकांत पंवार का परिवार दिल्ली से उनके पैतृक गांव जखोली बड़मा पहुंच रहा है।
इधर, आईटीबीपी के शहीद जवान सूर्यकांत पंवार की मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है। साथ ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद के परिवार में पत्नी समेत 11 वर्षीय बेटा और 5 वर्षीय बेटी है। शहीद की पत्नी और बच्चे दिल्ली में आरके पुरम में रहते हैं। शहीद की उम्र करीब 35 साल है. शहीद के पैतृक घर में बड़े भाई और मां-बाप रहते हैं। पिता सरकारी स्कूल के रिटायर्ड टीचर हैं। सूत्रों के मुताबिक 9 मार्च शनिवार तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच जाएगा। वहीं जिला प्रशासन को अभी आईटीबीपी की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन आईटीबीपी ने शहीद होने की सूचना परिजनों को दे दी है।

ग्लेशियर में फंसने से शहीद हुआ उत्तराखंड का ITBP जवान सूर्यकांत पंवार

To Top