Uttarakhand News

शिक्षकों के साथ नहीं चलेगी स्कूल की मनमानी, घर से लेगें Classes, आदेश जारी

हल्द्वानी: कोरोना वायरस की मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को भी 200 से 50 कर दिया गया। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग को पिछले दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्कूलों के बंद होने के बावजूद शिक्षकों को स्कूल परिसर में बुलाया जा रहा है। विभाग का मानना है कि इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

शिक्षा सचिव आर, मिनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होने के लिए बाध्य किए जाने के संबंध में शिकायत विभाग को मिली है, जिससे कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन होने की संभावना है ।वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षण हेतु शिक्षकों को घर से अध्यापन कार्य कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित विद्यालय सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

बता दें कि इससे पहले स्कूलों द्वारा फीस को लेकर मनमानी करने हेतु शिकायत विभाग को मिली थी। विभाग की ओर से साफ किया गया है कि स्कूल केवल ऑनलाइन कक्षाओं की ट्यूशन फीस ही लेंगे। अगर इस नियम को तोड़ता हुआ कोई स्कूल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

To Top
Ad