CM Corner

हल्द्वानी में कल भी 6 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सीएम ने दी एक बड़ी खुशखबरी

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में लॉक डाउन है। शासन द्वारा लगातार नई गाइड लाइन जनता को दी जा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार की तरह ही 28 मार्च को बाजार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य लोग पहले की तुलना में काफी सुधरे हैं और उम्मीद करता है कि यह सिलसिला ऐसी ही चलता रहेगा। इसके चलते ही एक बार फिर उन्हें जरूरी सामान खरीदने के लिए 6 घंटे का वक्त भी दिया जा रहा है। सीएम ने जनता को याद दिलाया कि इस दौरान चौपहिया वाहन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस महामारी के बीच जनता की सेवा कर रहे मेडिकलकर्मियों की तारीफ की।

सीएन त्रिवेंद्र रावत ने राज्य की जनता को खुशखबरी भी दी। उन्होंने बताया कि तीन IFS अधिकारियों ने कोरोना वायरस को मात दे दिया है। उनकी नई रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि हमारे डॉक्टर्स व मेडिल स्टाफ का धन्यवाद जिन्होंने उनका शानदार तरीके से इलाज किया। सीएम रावत ने एक बार फिर जनता को याद दिलाया कि आप लोग घर के अंदर ही रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

To Top