Uttarakhand News

पहाड़ की सृष्टि ने बढ़ाया मान, काबिलियत के दम पर UPSC परीक्षा में पाई कामयाबी

पहाड़ की सृष्टि ने बढ़ाया मान, काबिलियत के दम पर UPSC परीक्षा में पाई कामयाबी

उत्तराखंडः राज्य की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रही है। राज्य कि बेटियां अपने सपने को पूरा करने के लिए हर चुनौतियों से लड़कर अपने सपनों की उड़ान भर रही हैं। एक बार फिर बेटी के परिश्रम ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। आज हम बात कर रहें हैं उत्तराखंड की बेटी सृष्टि की….सृष्टि ने कड़ी मेहनत कर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 734वीं रेंक हासिल की है। बता दें कि मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 की अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित किए। 

बता दें कि सृष्टि जौनसार बावर की रहने वाली हैं। सृष्टि ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 734वीं रेंक हासिल कर जौनसार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। सृष्टि जौनसार बावर की खत मंज्यारना (उदपाल्टा) के नेवी गांव से ताल्लुक रखती है। सृष्टि के पिता दौलत सिंह आईटीबीपी में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। परिवार को बेटी की इस कामयाबी पर गर्व है।वो कहते हैं ना अगर कुछ करने की ठान लो तो उस सपने को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता। इसी राह पर सृष्टि चलीं और आज उन्होने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। हल्द्वानी लाइव की तरफ से सृष्टि को ढ़ेर सारी बधाई।

मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 की अंतिम परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। UPSC 2019 के नतीजों पर नजर

  1. प्रदीप सिंह ने पहला
  2. जतिन किशोर ने
  3. प्रतिभा वर्मा
  4. हिमांशु जैन
  5. जयदेव सीएस
  6. विशाखा यादव
  7. गणेश कमर भास्कर
  8. अभिषेक सर्राफ
To Top