Uttarakhand News

उत्तराखंड में स्मैक तस्कर और चोर निकले कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप

उत्तराखंड में स्मैक तस्कर और चोर निकले कोरोना पॉजिटिव,मचा हड़कंप

टनकपुरः खटीमा से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। जहां पुलिस ने स्मैक तस्कर और एक साइकिल चोर को पकड़ा था। लेकिन दोनों आरोपियों की रैपिड टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। दोनों आरोपियों और उनके संपर्क में आए दो दरोगा और चार कांस्टेबलों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

बता दें कि बुधवार को पुलिस ने खटीमा के एक युवक को स्मैक तस्करी और बोरोगोठ के एक युवक को साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया ता। गुरुवार सुबह दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई के लिए कोरोना जांच के लिए उनका रैपिड टेस्ट कराया गया था। स्मैक तस्करी मामले का खुलासा करने के लिए कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी चल रही थी। इसी बीच दोनों आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके चलते कोतवाली में हड़कंप मच गया।

मामले के बाद पुलिस ने तुरंत न्यायालय से रिमांड लेकर दोनो आरोपियों को ट्रामा सेंटर भवन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। वहीं उनके संपर्क में आए दो दरोगा और चार कांस्टेबलों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं अग्निशमन बुलाकर पूरे कोतवाली क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया है। पॉजिटिव मिले आरोपी युवकों का पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा गया। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे के कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई

To Top