Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ में रोमांच से भरा रहा SSPF फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला दिन

हल्द्वानी: लामाचौड़ स्थित डी.पी.एस स्कूल में स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन फुटबाल टूर्नामेंट का आरंभ सोमवार से हुआ। स्पोर्ट्स अथॉरिटी आॅफ इंडिया के बैनर तले आयोजित कराए जा रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी डीपीएस लामाचौड़ को मिली है। स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन खेल के मैदान पर अपना भविष्य तैयार कर रहे युवाओं के लिए शानदार पहल है। स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन प्रत्येक राज्य में खेलों को आयोजित कर अपने दिशा निर्देशन में खेल प्रतिभावों को प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है।  इसी लक्ष्य को जारी रखते हुए स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन के राज्य समन्वयक अमित घिल्ड़ियाल  ने डी.पी.एस. विद्यालय के निदेशक महोदय को राष्ट्रीय जिला फुटबाॅल प्रतिस्पर्धा आयोजित करने का दायित्व प्रदान किया। यह प्रतियोगिता 22 और 23 अक्टूबर को डी.पी.एस. विद्यालय के स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरणीय प्रांगण में आयोजित की जा रही हैं।

इस प्रतियोगिता में डी.पी.एस. लामाचैड़ सहित निर्मला कान्वेंट, इंस्पिरेशन, सेंट थेरेसा, बी.एल.एम एकेडमी, क्वीन्स पब्लिक स्कूल, नैनीवैली, निमोनिक कान्वेंट एवं सेंट जॉसफ आदि स्कूलों की फुटबाॅल टीमों ने भाग लिया। पहले दिन  क्वींस पब्लिक स्कूल और बी.एल.एम एकेडमी का रोचक मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को  क्वींस पब्लिक स्कूल ने 2-0 के अंतर से अपने नाम किया।  वहीं दूसरे मुकाबले के रूप में डी.पी.एस. लामाचैड़ ने नैनीवैली को 3-0 से परास्त किया।
स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन पिछले एक साल से राज्य से युवाओं को खोजने के मिशन पर है। स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउन्डेशन की जरिए कई खिलाड़ियों को युवा अवस्था में ही बड़े मंच में खेलने का मौका मिलता है। छोटे-छोट शहरों के युवा खेल के मैदान पर राज्य का नाम रोशन कर रहे है।

 

To Top