Uttarakhand News

उत्तराखण्ड DENGUE से परेशान, विभाग की कोशिशों पर मच्छर की पावर भारी

देहरादून: राज्य में बारिश के बीच DENGUE का प्रकोप लोगों को डरा रहा है। DENGUE के मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है। यह आकंड़ा राज्य में 100 पहुंच गया है और दून में ये संख्या 94 है। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। देहरादून में डेगू के 15 नए मरीज मिले। इसके बाद दून में डेगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। वहीं, अन्य जिलों से भी छह मरीजों में अब तक डेगू की पुष्टि हो चुकी है। यानी पिछले एक माह में प्रदेश में डेगू का शतक पूरा हो गया है। 

डेंगू के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य महकमे की चिंता भी बढ़ने लगी है। डेंगू से बचाव के लिए कॉलोनियों में लगातार दवाएं डाली जा रही है, लेकिन इन कोशिशों में डेंगू ही आगें नजर आ रहा है। पहाड़ी इलाकों में भी डेंगू के मामले पहुंच रहे हैं जो चिंता का विषय है। देहरादून के रायपुर क्षेत्र से करीब 70 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आए हैं। इस बारे में जिला वैक्टर जनित रोग निवारण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि बुधवार को जिन 15 मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है उनमें भी अधिकांश मरीज रायपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह सभी मरीज ओपीडी में उपचार कराने के लिए पहुंचे हुए थे। 

कैसे पनपता है dengue

उन्होंने बताया कि डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है। ये मच्छर रात के बजाय दिन में काटते हैं। वहीं ये मच्छर ज्यादा पुराने पानी में नहीं बल्कि तीन-चार दिन तक एक स्थान पर रखे पानी में भी पनपते हैं। कहा कि डेंगू बरसात के मौसम और उसके बाद के महीनों यानी जुलाई से अक्टूबर के बीच सबसे ज्यादा फैलता है, क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होती हैं। 

To Top