Uttarakhand News

उत्तराखंडः शादी से लौट रहे बरातियों की कार खाई में गिरी, 3 की मौत

देहरादूनः उत्तरकाशी से एक ऐसा दर्दनातक हादसा सामने आया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए। जहां भटवाड़ी-गोरसाली मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर टैक्सी गहरी खाई में समा गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं छह लोग घायल हो गए है। बचाव कार्य के दौरान भी एक ग्रामीण फिसलकर गिरने से घायल हो गया। 

बता दें कि घटना रात पौने ग्यारह बजे की है। शादी के बाद बरात गांव लौट रही थी। जिला मुख्यालय से करीब चालीस किमी दूर भटवाड़ी-गोरसाली मोटर मार्ग पर पाही गांव के निकट टैक्सी गाड़ी संख्या यूके10टीए-0403 अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक लाटा गांव निवासी महेंद्र पाल(35) पुत्र राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोरसाली गांव के अतर सिंह(50) पुत्र इंद्र सिंह और लाटा गांव के अनूप रावत (35) पुत्र यशपाल सिंह, बचेंद्र सिंह पुत्र जबर सिंह, महेंद्र सिंह पुत्र विजन सिंह एवं नरेंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी लाटा और गोरसाली गांव निवासी राजपाल राणा पुत्र मदन सिंह, यशवंत सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर बचाव कार्य के दौरान पैर फिसल कर गिरने से लाटा गांव का आशीष पुत्र शूरवीर सिंह भी घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम डा.आशीष चौहान एसडीआरएफ, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।

रात में रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में से अतर सिंह एवं अनूप रावत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर हालत की वजह से राजेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया। घायलों का जिला अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।

To Top