Uttarakhand News

आचार्य ने छात्र से किया कुकर्म, सच्चाई सामने लाने के लिए छात्र ने बनाया वीडियो

max face clinic haldwani

देहरादून: समाज जितना प्रगति की ओर बढ़ रहा है उतने ही नकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं। हरिद्नार में आचार्य ने एक छात्र से कुकर्म किया। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई सकते में है। जिसे समाज गुरू यानी ईश्वर का दर्जा देता है, उसने ही अपने छात्र के साथ इस तरह की हरकत को अंजाम दिया। यह मामला को सामने लाने के लिए छात्र ने खुद मोबाइल वीडियो बनाकर चाइल्ड हेल्पलाइन को भेजा था। पुलिस ने आरोपी आचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से आरोपी के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य करनैल सिंह की ओर से सोमवार को दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि कथित आरोपी आचार्य ने छात्र के साथ कुकर्म किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। थानाध्यक्ष राजीव उनियाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दुष्कर्म का केस सामने आने के बाद आचार्य पर एक अन्य बच्चे को प्रताडित करने का आरोप लग रहा है। कनखल की एक महिला ने अपने बच्चे को बुरी तरह मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि कई दिन पहले उसने बहादराबाद थाने में तहरीर दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुआ। कनखल की रहने वाली महिला ने पत्रकारों को बताया कि उसका बच्चा उसी संस्था में पढ़ता है। उसने बताया कि  आरोपी आचार्य ने उसके बच्चे को बेवजह कई बार बुरी तरह पीटा। बच्चे के शिकायत करने पर महिला ने स्कूल में जाकर प्रबंधन को इस बारे में बताया लेकिन मामले को नजरअंदाज कर दिया गया।

महिला ने कहा कि एक बार बच्चों को भ्रमण करना के लिए आचार्य ऋषिकेश ले गया था तो उसने बहाने से उसे भी बुलाया। एक सुनसान रूम में ले जाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला ने डीजीपी को भी पत्र भेजा है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, इसकी जानकारी लेंगे और शिकायत पर कार्रवाई कराई जाएगी।

To Top