Uttarakhand News

खराब नतीजे और मनमर्जी की छुट्टी करने वाले शिक्षकों की होगी छुट्टी, बन रहा है प्लान

देहरादून: शिक्षा विभाग कुछ कड़े फैसले लेने वाला है। इस लिस्ट में वो शिक्षक नपेंगे जो पिछले कुछ वर्षों से लगातार खराब रिजल्ट दे रहे है और बगैर सूचना के छुट्टी पर चले जाते हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल इस तरह के शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है।50 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले इन शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।

शिक्षा निदेशालय की ओर से हर जिले से इस तरह के शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी गई है। इस निर्देश के बाद 65 हजार शिक्षक एवं कर्मचारियों  वाले विभाग में हड़कंप मचा है।  शिक्षा निदेशालय ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी गई है।

अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंडल के समस्त जनपदों से 20 नवंबर तक इन शिक्षकों की सूची को शिक्षा निदेशालय को देना है। अधिकारियों को शिक्षकों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्पष्ट संस्तुति के साथ रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

 इस बारे में शिक्षा निदेशक  आरके कुंवर ने कहा कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए समस्त जनपदों से रिपोर्ट मांगी गई है। नियुक्ति अधिकारियों के स्तर से इस तरह के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है। अपर निदेशक कुमाऊं मंडल ने कहा कि अनुपस्थित चल रहे 27 सहायक अध्यापकों की सेवाएं पूर्व में ही समाप्त की जा चुकी हैं। इसके अलावा कुछ प्रवक्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है।


To Top
Ad